नीना ने अपनी ऑटोबायॉग्रफी में इस बारे में लिखा, अमलान और मैं छिपकर कैंपस, हॉस्टल और मेरे घर के पास मिला करते थे। उनके पैरंट्स दूसरे शहर में रहते थे मगर उनके ग्रैंडफादर मेरी ही गली में रहा करते थे, इसलिए त्योहार और छुट्टियों में उनके पास आ जाते थे।
नीना ने लिखा, अमलान चीजों को अलग तरह से देखते थे। मुझे हमेशा लगता था कि हम सैटल हो जाएंगे और अपने परिवार पर फोकस करेंगे। लेकिन शायद मैं ज्यादा ही महत्वाकांक्षी हो गई थी और कभी खुद को एक आम हाउसवाइफ की तरह नहीं देखा। मुझे जिंदगी में और भी बहुत कुछ चाहिए था। इसके बाद जब मैं थिएटर करने लगी तो मुझे मेरा रास्ता साफ नजर आने लगा।
नीना ने कहा, हमारी छोटी सी शादी में हमारे बीच झगड़ा नहीं हुआ। खासकर हमारी रोजाना की जिंदगी, कैसे घर चलेगा, हमारी पढ़ाई और करियर को लेकर झगड़े नहीं हुए। हम दोनों जवान थे जब ये शादी हुई। आज तक मुझे उसे लेकर कोई भी कटु भावना नहीं है।
नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में इस बात का भी खुलासा किया है कि जब वो प्रेग्नेंट थीं तब उनके दोस्त और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक ने उन्हे शादी के लिए प्रपोज किया था। सतीश कौशिक ने नीना से कहा था कि, अगर उनका बच्चा डार्क स्किन का होता है तो वह कह सकती हैं कि यह उनका बच्चा है और दोनों शादी कर लेंगे।