एंटी पाकिस्तान फिल्म नही है बेबी :नीरज पांडे

निर्देशक नीरज पांडे का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म 'बेबी' एंटी पाकिस्तानी फिल्म नहीं है। बॉलीवुड में चर्चा है कि नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म 'बेबी' आतंकवाद पर आधारित है और यह एंटी-पाकिस्तान फिल्म है, लेकिन फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे ने इन अफवाहों से इंकार किया है। नीरज ने कहा कि फिल्म में पाकिस्तान पर हमला नहीं किया गया है।
 
नीरज पांडे ने कहा 'बेबी एंटी-पाकिस्तान फिल्म नहीं है। फिल्म में तीन पाकिस्तानी एक्टर्स हैं जो बेहद अहम किरदार निभा रहे हैं। देखिए पाकिस्तान के कुछ लोग गलत हो सकते हैं लेकिन पूरा देश गलत नहीं हो सकता। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और हमारा मानना है कि धर्म और देश दो अलग-अलग चीजें हैं।' 
 
उल्लेखनीय है कि बेबी मे अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, अनुपम खेर, राणा दग्गुबाती, मधुरिमा तुली, केके मेनन और डैनी ने काम किया है। यह फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होगी।(वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें