एनएच10 का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा सप्ताह

नायिका प्रधान फिल्में भी अब कमाई करने लगी हैं। प्रियंका चोपड़ा की 'मेरी कॉम', रानी मुखर्जी की 'मरदानी', विद्या बालन की 'कहानी' और 'डर्टी पिक्चर' जैसी फिल्में इसके उदाहरण है। अनुष्का शर्मा की 'एनएच 10' भी इसमें शामिल हो गई हैं। यदि सीमित बजट और बेहतरीन कंटेंट का चुनाव किया जाए तो हीरोइन प्रधान फिल्मों से भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की जा सकती है। 
यह फिल्म दूसरे सप्ताह में चल रही है और सधी हुई रफ्तार से बिजनेस कर रही है। पहले सात दिनों में इस फिल्म ने 20.62 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया। आठवें दिन 1.17 करोड़, नौवें दिन 1.90 करोड़, दसवें दिन 2.18 करोड़, 11वें दिन 70 लाख, 12वें दिन 62 लाख और तेरहवें दिन 63लाख रुपये का कलेक्शन करने में यह फिल्म कामयाब रही है। 
 
फिल्म ने 13 दिनों में अब तक भारत से 27.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। विदेशी कलेक्शन जोड़ लिए जाए तो कुल कलेक्शन 33.73 करोड़ रुपये हो चुका है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें