फिल्म 'लापता लेडीज' में फूल का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाली नितांशी गोयल ने अपने कान लुक से सभी का दिल जीत लिया। कान फिल्म फेस्टिवल से नितांशी के दो लुक सामने आए है। एक लकु जहां कान के रेड कारपेट पर देखा गया, वहीं दूसरा लुक फ्रेंच रिवेरा पर देखा गया।
नितांशी ने चोटी में मोतियों से बना परांदे लगा रखा था। जिसपर गोल्डन कलर की छोटी-छोटी फ्रेम में रेखा, वहीदा रहमान, मीना कुमारी, मुधबाला, हेमा मालिनी, नरगिस जैसी कई दिग्गज अदाकारा की तस्वीरें लगी हुई थी।