जब लता मंगेशकर की जगह आशा भोंसले ने गाया ‘ड्रग एंथम’ Dum Maaro Dum

शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020 (17:59 IST)
ड्रग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम आने के बाद से उनपर फिल्माया गाना ‘दम मारो दम’ काफी चर्चा में है। दरअसल, यह ‘ड्रग एंथम’ 1971 में आई देव आनंद की फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ के सुपरहिट गाने ‘दम मारो दम’ का रिक्रिएटेड वर्जन है, जिसे आशा भोंसले ने अपनी आवाज दी थी। लेकिन क्या आपको पता है कि यह गाना पहले आशा भोंसले की बड़ी बहन लता मंगेशकर गाने वाली थीं।



एक रिपोर्ट के मुताबिक, म्यूजिक डायरेक्टर आरडी बर्मन चाहते थे कि फिल्म के बाकी गानों की तरह ‘दम मारो दम’ भी लता मंगेशकर ही गाएं। लेकिन देव आनंद के सुझाव के बाद यह गाना आशा भोंसले ने गाया। बता दें, इस फिल्म में लीड रोल निभाने के अलावा देव आनंद इसके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे।



हालांकि, जब देव आनंद ने गाना सुना तो उन्हें थोड़ा अजीब लगा और उसे फिल्म में शामिल नहीं करने का फैसला ले लिया। लेकिन आरडी बर्मन ने उनसे गुजारिश की कि फिल्म में न सही, कम से कम इसे फिल्म के गाने के एल्बम में ही बने रहने दें।



आखिरकार जीनत अमान पर ‘दम मारो दम’ गाने को फिल्माया गया और यह आरडी बर्मन और आशा भोंसले के करियर का सबसे बड़ा हिट साबित हुआ।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी