ऐसे ही एक किस्सा बताते हुए रणवीर ने बताया कि कैसे एक फैन ने उनका न्यूड वीडियो बना लिया था। उन्होंने बताया एक बार मैं अपने जिम के बाथरूम से बाहर निकल रहा था और मैंने देखा कि एक आदमी मेरा चेंज करते हुए वीडियो बना रहा था। तब मैं न्यूड था। मैं उसके पीछे भागा, उसका फोन पकड़ा और वीडियो डिलीट किया।
इस बीच वे वहां लगे हुए फिल्म 'बैंड बाजा बारात' के स्टैंडी के पास पहुंचे। मैं छिपकर बातें सुनने की कोशिश कर रहा था। वे खराब एक्सप्रेशन के साथ कह रहे थे कि 'ये आदमी कौन है? ये यशराज का नया लड़का है?' यह सुनकर वाकई अच्छा नहीं लगा। मेरी फिल्म रिलीज़ होने वाली थी। मुझे नहीं पता कि अगर मुझे बैंड बाजा बारात में अच्छी शुरुआत नहीं मिलती तो मैं क्या करता?