बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा 17 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस का जन्म प्रयागराज में हुआ था। नुसरत दाउदी बोहरा मुस्लिम समुदाय से हैं। उनके पिता तनवीर बिजनेसमैन हैं। वहीं उनकी मम्मी तंसीम हाउसवाइफ हैं। नुसरत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की थी। साल 2002 में वह जी टीवी के सीरियल 'किट्टी पार्टी' में नजर आई थीं।
इसके बाद नुसरत भरूचा को सोनू के टीटू की स्वीटी, ड्रीम गर्ल, छलांग, हुड़दंग, अजीब दास्तान, छोरी और राम सेतु जैसी सफल फिल्मों में देखा गया। नुसरत हाल ही में 'छोरी 2' में नजर आएंगी।