नुसरत भरुचा ने 10 हॉरर फिल्में देखी लगातार और फिर सो नहीं पाईं

सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (13:19 IST)
करियर की ऊँचाई पर सवार होकर, नुसरत भरुचा एक शूटिंग सेट से दूसरे पर जा रही हैं। अपनी आगामी हॉरर फिल्म, 'छोरी' के साथ, नुसरत दर्शकों को डराने की पूरी ताकत से तैयारी कर रही हैं।
 
इस फिल्म को लेकर नुसरत ने कहा, “छोरी की शूटिंग शुरू करने से पहले मुझे डरावने क्षेत्र में उतरना पड़ा। इसके लिए, मैंने 10 हॉरर फिल्में देखीं, जो कि 10 दिन पहले ही बैक टू बैक आई थीं। मैंने 'गेट आउट', 'द शाइनिंग', 'रोज़मेरीज़ बेबी', 'डोन्ट ब्रीद', 'ए क्वाइट प्लेस', ​​'द रिंग, जू-ऑन', 'हेरेडिट्री', 'ओमेन', 'ए मिस्ड कॉल', 'आईटी', 'डार्क वॉटर' और 'टू सिस्टर्स' 'जैसी फिल्में देखीं। 


 
वह आगे कहती हैं, "इन फिल्मों ने मुझे इतना डरा दिया, कि मैं लगभग 10 रातों तक सो नहीं पाई, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे अपने चरित्र और मेरे प्रस्तुतिकरण के लिए उस माइंड स्पेस में स्थापित करने की आवश्यकता थी।"
 
नुसरत ने हाल ही में अपनी फिल्म 'छलांग ’में शानदार प्रदर्शन दिया और दर्शकों ने उनकी भूमिका के लिए खूब सराहना की।
 
छोरी ’के अलावा नुसरत सनी कौशल और विजय वर्मा के साथ 'हुड़दंग’ और ओमंग कुमार की फिल्म 'जनहित में जारी' भी कर रही हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी