शाद अली की ओके जानु के ट्रेलर को दर्शक पसंद कर रहे हैं, हमने सुना है कि फिल्म की टीम भी शूटिंग के समय बहुत अधिक उत्साह में थी। फिल्म के सेट पर एनर्जी लेवल काफी हाई था क्योंकि लगभग सभी लोग, जिनमें मुख्य कलाकार आदित्य रॉय कपूर, श्रद्धा कपूर और निर्देशक शाद अली भी शामिल हैं, युवा हैं। सभी लोग लगभग एक ही उम्र के थे, इसलिए एक दूसरे की एनर्जी से प्रभावित होकर काम करते रहे।
आमतौर पर टीम 14 घंटे काम करती थी और कभी कभी ये लोग 19 घंटों तक शूटिंग करते थे। तेजी से काम करने के कारण, फिल्म की मुख्य शूटिंग सिर्फ 36 दिन में खत्म हो गई। जब भी टीम की छुट्टी होती थी, शाद के घर अगली सुबह तक पार्टी की जाती थी।