अक्षय कुमार फिलहाल पैडमैन के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उनकी यह सोशल मैसेज देने वाली फिल्म पहले 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन अब टलकर यह 9 फरवरी को रिलीज़ होगी। इससे पैडमैन को एक तरह से फायदा ही हुआ है। अक्षय फिल्म के जबर्दस्त प्रमोशन में लगे हैं और उन्होंने हाल ही में फिल्म की पहली स्क्रीनिंग भी रखी।
अरुणाचलम के जीवन और महिलाओं की मासिक समस्या से प्रेरित फिल्म पैडमैन में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके निर्देशिक आर बाल्की हैं और इसे ट्विंकल खन्ना ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 9 फरवरी को रिलीज़ होने के लिए तैयार है।