शाहरुख खान से बात की, लेकिन असफलता हाथ लगी। फिर शाहिद कपूर को लिया गया तो रणवीर ने कह दिया कि शाहिद का फोटो फिल्म के पोस्टर पर नहीं होना चाहिए। यह सुन कर शाहिद नाराज हो गए। दोनों को मनाया तो इरोस इंटरनेशनल ने फिल्म से हटने का मन बना लिया। दूसरा स्टुडियो जुड़ा तो बजट 180 करोड़ रुपये से घटा कर 150 करोड़ रुपये तय कर दिया।
आखिरकार सारे मुसीबत के बादल छंट गए हैं और अब फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है ताकि 2017 में इस फिल्म को प्रदर्शित किया जा सके। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर के नाम तय हो गए हैं और ये तीनों फिल्म में दिखाई देंगे।