फिल्म देखकर ही लोग 'पद्मावती' की महिमा समझ पाएंगे : शाहिद कपूर

संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म 'पद्मावती' कई विवादों से गुजर रही है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं। कुछ लोगों का अनुमान है कि दीपिका और रणवीर पर प्रेम दृश्य फिल्माए जाएंगे। 
 
इस फिल्म में राजपूत राजा का किरदार निभा रहे शाहिद कपूर ने कहा कि यह फिल्म बहुत ही बड़ी और भावुक फिल्म है। मैं इस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मेरा इस फिल्म में ऐसा कोई सीन नहीं है जिसे बदलने की जरूरत पड़े। 
 
लोगों ने फिल्म और सीन के बारे में पहले से ही बहुत विचार बना लिए हैं। फिल्म के बारे में यह सफाई मिल चुकी है कि फिल्म में ऐसा कोई सीन नहीं है और मैं उम्मीद रखता हूं कि जब लोग यह फिल्म देखेंगे, तब इसकी गहराई को समझ पाएंगे। इस फिल्म में जिस जगह की कहानी दर्शाई जा रही है, वहां के लोग और हमारे देश के बाकी लोग भी इसकी महिमा जान पाएंगे। मैं एक राजपूत राजा की भूमिका निभा रहा हूं और लोग यह पसंद करेंगे।
 
संजय लीला भंसाली के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा कि मैं 'बाजीराव मस्तानी' फिल्म देखकर पागल हो गया था। उनका काम मुझे बहुत पसंद है और मुझे पता नहीं था मुझे 'पद्मावती' फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। जिसका काम आप पसंद करते हो उनके साथ काम करना बहुत अच्छा लगता है। 
 
संजय लीला भंसाली की डायरेक्टेड फिल्म 'पद्मावती' में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म इस साल नवंबर में रिलीज होने वाली है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें