फुलेरा गांव में शुरू हुआ चुनावी घमासान, 'पंचायत 4' का टीजर रिलीज, इस दिन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी सीरीज

WD Entertainment Desk

शनिवार, 3 मई 2025 (17:44 IST)
प्राइम वीडियो ने अपनी मच अवेटेड वेब सीरीज 'पंचायत सीजन 4' की पहली झलक पेश कर दी है। यह खास टीजर वेव्स 2025 समिट में लॉन्च किया गया, जिसने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह और उत्सुकता जगा दी है। 'द मेकिंग ऑफ पंचायत – ग्रासरूट स्टोरीटेलिंग' पर एक दिलचस्प पैनल डिस्कशन ने दर्शकों को शो की रचनात्मक यात्रा के पीछे की झलक दी। 
 
इस बातचीत के दौरान यह बताया गया कि कैसे पंचायत जैसी सीरीज़ ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। चर्चा के अंत में सीजन 4 का फर्स्ट लुक टीज़र खासतौर पर लॉन्च किया गया, जिसे देखकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह और इंतज़ार की लहर दौड़ गई है।  
 
मेकर्स ने टीजर के साथ ही सीरीज की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। 'पंचायत 4' का टीजर काफी मजेदार है। इस बार फुलेरा गांव में चुनावी घमासान देखने को मिलने वाला है। भूषण उर्फ बनराकस विधायक के साथ मिलकर चुनाव में प्रधानजी को सीधी टक्कर देने वाला है। 
 
टीजर में दिखाया गया है कि प्रधानजी और भूषण चुनावी मैदान में उतरकर प्रचार शुरू कर चुके हैं। दोनों ही उम्मीदार चुनाव जीतने के लिए सभी तरह के तिकड़ लगाने वाले हैं। जहां बनराकस विधायक जी को अपने साथ लेकर जीतने में लगा है। वहीं प्रधानजी और मंजु देवी गांव में लौकी बांट रहे हैं। 

बॉलीवुड के ताजा अपडेट जानने के लिए क्लिक करें 
 
वहीं टीजर में सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी की झलक भी देखने को मिली है। द वायरल फीवर द्वारा प्रोड्यूस की गई 'पंचायत' को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने मिलकर बनाया है। इसकी कहानी चंदन कुमार ने लिखी है और निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा व अक्षत विजयवर्गीय ने किया है।  
 
'पंचायत 4' में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार समेत कई कलाकार नजर आने वाले हैं। 'पंचायत सीजन 4' प्राइम वीडियो पर 2 जुलाई को स्ट्रीम होगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी