आशुतोष गोवारिकर की पीरियड फिल्म 'पानीपत' रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में संजय दत्त, कृति सेनन और आशुतोष गोवारिकर ने द कपिल शर्मा शो पर शिरकत की। इस दौरान संजय दत्त ने अपने बचपन के अनुभवों को भी शेयर किया।
संजय दत्त के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं। इनमें टोरबाज, शमशेरा और सड़क 2 जैसी फिल्में शामिल हैं। शमशेरा में वे रणबीर कपूर और वाणी कपूर जैसे सितारों के साथ काम कर रहे हैं। इसके अलावा वे सड़क 2 में आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगे।