सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर अभिनीत फिल्म 'परम सुंदरी' ने अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर मध्यम प्रदर्शन किया है। फिल्म ने पहले वीकेंड में शुक्रवार से लेकर रविवार तक ग्रोथ लगाई है, लेकिन रविवार के कलेक्शन अपेक्षा से बहुत कम रहे। हालांकि, भारी बारिश, खासकर मुंबई में शनिवार को, ने फिल्म के कलेक्शन पर थोड़ा असर डाला।
फिल्म को लेकर रिपोर्ट मिक्स है और यही हाल फिल्म समीक्षकों का भी है। फिल्म ने मल्टीप्लेक्स में औसत से बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन छोटे शहरों और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में कलेक्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे।