एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक में नजर आएंगे परेश रावल, ट्वीट कर दी यह जानकारी

रविवार, 5 जनवरी 2020 (18:10 IST)
बॉलीवुड में पिछले काफी समय से बायोपिक बनाए जाने का दौर चल रहा है। संजय दत्त, मैरी कॉम, एमएस धोनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक बनाए जाने के बाद अब भारत के पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक भारत रत्न डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक बनाए जाने की खबरें सामने आ रही हैं।


अब बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल ने ट्विटर पर ट्वीट कर बताया है कि वह एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक में उनका किरदार निभाते नजर आएंगे।
 
परेश रावल ने ट्विटर पर एपीजे अब्दुल कलाम की फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी विनम्र राय यही है कि वो संत कलाम थे। मैं बेहद भाग्यशाली और धन्य हूं कि मैं कमाल साहब की फिल्म में उनका किरदार निभाऊंगा।' 

ALSO READ: दीपिका पादुकोण की 'छपाक' फंसी कानूनी पचड़े में, हाईकोर्ट पहुंचा मामला
 
अपने इस ट्वीट के साथ ही परेश रावल ने अपने फैंस को इस बात का इशारा किया है कि वो डॉक्टर कलाम पर फिल्म करने जा रहे हैं। हालांकि इस फिल्म को लेकर कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
 
अब्दुल कलाम की बायोपिक से पहले चर्चा थी कि परेश रावल नरेंद्र मोदी की बायोपिक करने वाले हैं। लेकिन उनकी फिल्म आने से पहले ही विवेक ओबेरॉय स्टारर फि‍ल्म 'नरेंद्र मोदी' आ गई थी। यह पीएम मोदी की बायोपिक है। जिसके कारण परेश रावल की वो फिल्म धरी की धरी रह गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी