इंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी जीतने के बाद भी इस वजह से खुश नहीं हैं पवनदीप राजन

सोमवार, 16 अगस्त 2021 (12:44 IST)
इंडियन आइडल के इस सीजन के विजेता पवनदीप राजन बने है। 12 घंटे तक चले ग्रैंड फिनाले एपिसोड में पवनदीप को इंडियन आइडल की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए और एक लग्जरी कार इनाम में मिली है। लेकिन इंडियन आइडल के विनर बने पवनदीप को लगता है कि हर कोई जीतने का हकदार था। 

 
बता दें कि पवनदीप राजन ने अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, शन्मुख प्रिया, निहाल तारो और सायली कांबले को पीछे छोड़ते हुए यह ट्रॉफी अपने नाम की है। एक इंटरव्यू के दौरान पवनदीप ने कहा, वो ट्रॉफी जीतकर बहुत अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं।
 
एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में पवनदीप राजन ने कहा, आखिरी लम्हों में मैंने कुछ ज्यादा नहीं सोचा था। मेरे दिमाग में सिर्फ एक ही चीज थी कि जो भी शो जीतेगा ट्रॉफी किसी न किसी एक दोस्त के पास ही आएगी। हम एक फैमिली हैं। जब मुझे ट्रॉफी मिली तो मैं बहुत अच्छा महसूस नहीं कर रहा था क्योंकि सभी इसके हकदार थे। 
 
उन्होंने कहा, हम सभी ने प्लान किया कि भविष्य में हम साथ काम करेंगे और शो के बाद भी हम एक दूसरे के साथ संपर्क में रहेंगे। 
 
इंडियन आइडल के फिनाले में पवनदीप का परिवार भी पहुंचा था। जब पवनदीप ने इंडियन आइडल की ट्रॉफी जीती तो उनकी मां की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। पवनदीप इनाम में मिली रकम से अपने राज्य उत्तराखंड के लिए कुछ करना चाहते हैं। 
 
पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले हैं। वह पहले भी एक सिंगिंग रियलिटी शो जीत चुके हैं। वे 2015 में टीवी शो द वॉइस ऑफ इंडिया जीत चुके हैं। पवनदीप के दादा स्व. रति राजन भी अपने समय के प्रसिद्ध लोकगायक थे। उनके पिता भी मशहूर सिंगर हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी