फिल्लौरी का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन

नायिका प्रधान फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर वैसी ओपनिंग नहीं मिलती, जैसी की नायक प्रधान फिल्मों को मिलती है। 'फिल्लौरी' में अनुष्का शर्मा जैसी स्टार हैं, जो निश्चित रूप से टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं। बावजूद इसके वे फिल्म को जोरदार ओपनिंग नहीं दिला सकी। इस तरह की फिल्मों की रिपोर्ट का लोग इंतजार करते हैं और उसके बाद ही तय करते हैं कि वे फिल्म को थिएटर में देखेंगे या नहीं। 

ALSO READ: फिल्लौरी : फिल्म समीक्षा
 
फिल्लौरी ने पहले दिन 4.02 करोड़ रुपये से शुरुआत की है। यह आंकड़ा थोड़ा कम नजर आ रहा है। हालांकि पहले दिन के कलेक्शन की अन्य नायिका प्रधान फिल्मों से तुलना की जाए जो यह सरबजीत (3.69 करोड़), एनएच 10 (3.35 करोड़), तनु वेड्स मनु (3.2 करोड़) से आगे नजर आती है। इसमें से एनएच 10 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा सफर तय किया था क्योंकि लोगों को फिल्म पसंद आई थी। 

 
फिल्लौरी के मामले में फिल्म समीक्षकों और दर्शकों की प्रतिक्रिया मिश्रित है, लिहाजा इसका आगे का सफर थोड़ा कठिन नजर आ रहा है। हालांकि 21 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस फिल्म ने 12 करोड़ रुपये विभिन्न अधिकारों के बदले प्रदर्शन के पूर्व ही प्राप्त कर लिए थे। 
 
फिल्लौरी ने पंजाब, दिल्ली तथा उत्तर भारत के कुछ शहरों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन देश के अन्य भागों में फिल्म का प्रदर्शन औसत से कम रहा है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें