पीके को लेकर ट्वीटर पर भिड़े समर्थक और विरोधी

सोमवार, 22 दिसंबर 2014 (14:07 IST)
पीके फिल्म की थीम ही कुछ ऐसी है कि कुछ लोगों को यह चुभ गई है। फिल्म में धर्म के नाम पर हो रहे पाखंड को दिखाया गया है कि किस तरह कुछ लोग भोली-भाली जनता को बेवकूफ बना अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। इस फिल्म की जहां प्रशंसा हो रही है वही दूसरी ओर कुछ लोग इसे धर्म विरोधी बता रहे हैं। उनका मानना है कि यह फिल्म 'एंटी हिंदू' है। चूंकि फिल्म में लीड रोल निभाने वाले आमिर खान मुसलमान हैं इसलिए उनका भी विरोध हो रहा है। 
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर समर्थक और विरोधी भिड़ रहे हैं। एक तरफ ट्रेंड में हैशटैग वी सपोर्ट पीके के जरिये फिल्म का समर्थन किया जा रहा है तो दूसरी ओर हैशटैग बॉयकॉट पीके के जरिये फिल्म के खिलाफ ट्वीट की जा रही है और अपील की जा रही है कि इस फिल्म को न देखा जाए। 
 
धड़ाधड़ ट्वीट हो रहे हैं। समर्थकों का मानना है कि फिल्म धर्म को नहीं बल्कि उसके नाम पर हो रहे पाखंड को निशाना बनाती है तो दूसरी ओर विरोधियों का कहना है कि फिल्म के कुछ दृश्यों में हिंदू देवताओं का मजाक बनाया गया है। 
 
गौरतलब है कि कुछ समय पहले इसी तरह की थीम पर 'ओ मॉय गॉड' भी आई थी, लेकिन उस फिल्म को लेकर इतनी चर्चा नहीं हुई थी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें