पीएम मोदी से मिले बॉलीवुड के 14 चमकते सितारे, एक भी खान नहीं, क्या बॉलीवुड में 'खान युग' बीत गया है...
फिल्म निर्माता करण जौहर के नेतृत्व में बॉलीवुड के युवा सितारों के 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात में सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान तीनों ही शामिल नहीं थे। बहरहाल प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान इन तीनों दिग्गजों की कमी फिल्मप्रेमियों को खल रही थी। यह भी सवाल उठा कि क्या बॉलीवुड में इन तीनों खानों का युग बीत गया है?
प्रधानमंत्री से बॉलीवुड निर्माताओं की मुलाकात के कुछ सप्ताह बाद यह बैठक हुई है। बॉलीवुड निर्माताओं ने प्रधानमंत्री से फिल्म उद्योग के समक्ष आ रहे मुद्दों पर चर्चा की थी, जिसके बाद सरकार ने फिल्म के टिकटों पर जीएसटी घटा दिया था।
प्रतिनिधिमंडल में निर्देशक रोहित शेट्टी और अश्विनी अय्यर तिवारी, प्रोड्यूसर एकता कपूर और महावीर जैन, कलाकार रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, वरुण धवन, राजकुमार राव, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और सिद्धार्थ मल्होत्रा शामिल रहे। जौहर ने बाद में इंस्टाग्राम पर मोदी के साथ समूह की एक सेल्फी साझा की।