पोलैंड की करोलिना बिलावस्का ने जीता 'मिस वर्ल्ड 2021' का ताज

गुरुवार, 17 मार्च 2022 (12:03 IST)
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का 70वां खिताब पोलैंड की करोलिना बिलावस्का ने अपने नाम कर लिया है। मिस वर्ल्ड 2021 की प्रतियोगिता को प्यूर्तो रिको में आयोजित किया गया था। जमैका की टोनी एन सिंह ने करोलिना को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया।

 
इस प्रतियोगिता की फर्स्ट रनरअप अमेरिका की श्री सैनी रहीं और सेकेंड रनरअप कोटे डी’आइवर की ओलिविया रहीं। भारत की तरफ से मनसा वाराणसी ने प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन वह यह खिताब अपने नाम करने से चूक गईं। मनसा वाराणसी टॉप 13 कंटेस्टेंट्स में शामिल थीं, लेकिन टॉप 6 में उन्हें सिलेक्ट नहीं किया गया।
 
खबरों के अनुसार करोलिना बिलावस्का फिलहाल मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही है। वह पीएचडी भी करना चाहती हैं। पढ़ाई के अलावा वह एक मॉडल के रूप में भी काम करती हैं। करोलिना एक मोटिवेशनल स्पीकर बनना चाहती हैं। उन्हें स्वीमिंग करना और स्कूबा ड्राइविंग करना पसंद है।
 
करोलिना हर रविवार को लगभग 300 बेघर लोगों और जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म भोजन, सैंडविच, खाद्य पैकेज, गर्म पेय और चिकित्सा सहायता तैयार करती है।
 
मिस वर्ल्ड 2021 की प्रतियोगिता पिछले साल ही होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इस इवेंट को स्थगित कर दिया गया था। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी