पूजा हेगड़े का सपना हुआ पूरा, मुंबई में खरीदा सी-फेसिंग लग्जरी अपार्टमेंट

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021 (15:52 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने अपना एक अहम सपना पूरा कर लिया है। उन्होंने मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने लिए 3 बीएचके सी-फेसिंग अपार्टमेंट खरीदा है। एक्ट्रेस ने बेहद कम उम्र में कई उपलब्धियां हासिल कर ली हैं जिसमें मिस इंडिया यूनिवर्स से लेकर बॉलीवुड जगत में अपनी जगह कायम करने तक का सफर शामिल है।

 
यह पहला घर है जिसे पूजा हेगड़े ने अपने दम पर खरीदा है और वह स्वतंत्र रूप से इसमें रह रही है और यह घर उनके माता-पिता के घर के भी बेहद करीब है।
 
अभिनेत्री के करीबी सूत्र ने खुलासा किया, पूजा इस घर को अपने बेबी की तरह मानती है क्योंकि पूजा ने घर के हर पहलू में बहुत एफर्ट्स डाले हैं जिसमें डिजाइन करने से ले कर मटेरियल का चयन करना, हर दिन घर की निगरानी करना, यह सब शामिल है। 
 
भले ही वह बैक टू बैक शूट में व्यस्त थीं, लेकिन फिर भी वह अपने घर के काम को देखने के लिए एक दिन के ब्रेक में भी मुंबई के लिए आने की हर संभव कोशिश करती थी। यह सुपर हेक्टिक हो रहा था, लेकिन वह सिर्फ इस प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहती थी। यह वास्तव में एक महान उपलब्धि है इस वजह से पहली बार स्वतंत्र रूप से रहने का अवसर मिला है क्योंकि वह अपने माता-पिता से पहले कभी दूर नहीं हुई है, इसलिए उनके लिए यह पूरी तरह से नया सफर है।
 
पूजा हेगड़े जो पिछले कुछ समय से इंडस्ट्री में अपने गेम में टॉप पर हैं, अब वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी जीवन में भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।  अभिनेत्री जल्द रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में रणवीर सिंह के साथ, सलमान खान के साथ कभी ईद कभी दीवाली और मोस्ट एलिजिबल बैचलर प्रभास के साथ पैन-इंडिया फिल्म राधेश्याम में नज़र आएंगी जिसकी शानदार शुरुआत अभी से हो गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी