रिपोर्ट के अनुसार पूजा ने तीन वीडियोग्राफर को हायर किया। रोजाना आठ हजार रुपये देने की बात तय हुई। शूटिंग के बाद होटल ग्रैंड उनियार में पूजा ने तीनों को पार्टी दी। पूजा के अनुसार तीनों आरोपियों ने उन्हें नशीला पदार्थ खिला दिया और फिर गैंग रेप किया। पूजा जब होश में आईं तो पुलिस के पास पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई। (अगले पेज पर पूजा का हॉट अंदाज)