कई लोग पूनम पांडे को लेकर आपत्ति दर्ज करा रहे हैं। भाजपा और विश्व हिंदू परिषद ने मांग की है कि उनकी जगह किसी और को यह भूमिका दी जाए। संत समाज भी इसका विरोध कर रहा है। चर्चिक कंप्यूटर बाबा ने इस मामले पर कहा कि पूनम पांडे को मंदोदरी नहीं, बल्कि सूर्पनखा बनाना चाहिए।
पूनम पांडे ने कहा, दिल्ली के लाल किला में जो वर्ल्ड फेमस लव कुश रामलीला होती है उसमें मुझे मंदोदरी जो एक बहुत ही इंपोर्टेंट कैरेक्टर होता है, जो रावण की पत्नी थीं, उनका किरदार निभाने का अवसर मिला है। इसे लेकर मैं बहुत ही खुश हूं। बहुत ही अहम किरदार है।
उन्होंने कहा, मैंने ये फैसला किया है कि मैं पूरे नवरात्रि व्रत रखूंगी, ताकि मैं अपने मन से और तन से और भी ज्यादा पवित्र रहूं। और मैं इस किरदार को और भी खूबसूरती से निभा सकूं। मिलते हैं रामलीला में। जय श्री राम।