क्या पूनम पांडे बनेंगी सर्वाइकल कैंसर अभियान की ब्रांड एम्बेसेडर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने तोड़ी चुप्पी

WD Entertainment Desk

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024 (12:07 IST)
Poonam Pandey : एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने हाल ही में अपनी मौत की झूठी खबर फैलाकर सनसनी मचा दी थी। एक्ट्रेस की टीम ने एक पोस्ट शेयर करके बताया था कि पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर की वजह से निधन हो गया है। बाद में पूनम ने खुलासा किया था कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह नाटक रचा था। 
 
इस तरह का भद्दा मजाक करने पर पूनम पांडे को जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। फैंस के साथ-साथ सेलेब्स ने भी पूनम की जमकर क्लास लगाई। हालांकि इसी बीच ऐसी खबरें सामने आई कि केंद्र सरकार पूनम पांडे को सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान का ब्रांड एम्बेसेडर बना सकती हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

लेकिन अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि एक्ट्रेस पूनम पांडे को सर्वाइकल कैंसर पर जागरुकता फैलाने के लिए सरकार के राष्ट्रीय अभियान का ब्रांड एम्बेसेडर नहीं माना जा रहा है। 
 
बता दें कि मौत की झूठी खबर फैलाने पर पूनम पांडे के खिलाफ 3 शिकायत दर्ज हो चुकी है। पूनम पांडे के खिलाफ पहली शिकायत की मांग एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख ने की। इसके बाद ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भी एक्ट्रेस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी द्वारा भी पूनम पांडे के खिलाफ लिखित शिकायत की गई है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी