इस खबर के बाद हर कोई शॉक्ड हो गया था। सभी पूनम पांडे को श्रद्धांजलि भी देने लगे थे। लेकिन अगले ही दिन पूनम पांडे ने अपना वीडियो पोस्ट करके खुलासा किया कि वह जिंदा हैं। उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मौत का नाटक किया था। लेकिन इसके बाद हर कोई पूनम की क्लास लगाने लगा था। उनके खिलाफ कई शिकायतें भी दर्ज हो गई।
लगातार ट्रोल होने की वजह से पूनम पांडे अंडरग्राउंड हो गईं। लेकिन अब इस झूठी खबर के 20 दिन बाद पूनम पांडे पब्लिकिली नजर आई हैं। पूनम पांडे मुंबई के अंधेरी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में नजर आईं। वह एकदम ट्रेडिशनल लुक में दिखीं। उन्होंने येलो कुर्ता, मैचिंग प्लाज़ो और गुलाबी दुपट्टा पहना हुआ था। पूनम के हाथ में पूजा की थाली भी थी।
पूनम ने कहा, सबसे पहली बात जो मैं आप लोगों को बोलना चाहूंगी, मैंने कोई गलती नहीं की है। मैं जो भी किया है सही किया है। मेरे ऐसा करने से बहुत सारी औरतों की जान बची है और अगर मेरे एक झूठ बोलने से कोई औरत की जान बचती है तो मैं ऐसे 100 बार मरूंगी।