खबरों के अनुसार ईडी सूत्रों ने बताया कि बिजनेसमैन राज कुंद्रा के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। राज कुंद्रा को साल 2021 में मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने गिरफ़्तार किया था। राज कुंद्रा के खिलाफ आरोप हैं कि फरवरी 2019 में कुंद्रा ने आर्म्स प्राइम मीडिया लिमिटेड नाम की एक कंपनी बनाई थी और हॉटशॉट्स नाम के एप को डेवलप किया।
इस एप को राज कुंद्रा ने यूके बेस्ड फर्म केनरिन नाम की कंपनी को 25 हजार डॉलर में बेच दिया था। इस कंपनी के सीईओ प्रदीप बख्शी हैं जो राज कुंद्रा के जीजा हैं। जांच में यह भी पता चला था कि इस हॉटशॉट्स एप के मेंटेनेंस के लिए केनरिन नाम की कंपनी ने कुंद्रा की कंपनी विहान ने टाई अप किया था और इसी मेंटेनेंस के लिए पैसों का ट्रांजेक्शन विहान कंपनी के बैंक अकाउंट में दिखाई दिया था