विराट के बारे में प्राची का बोल्ड बयान

प्राची देसाई की इमेज एक सीधी-सादी अभिनेत्री की है। फिल्मों में बोल्ड किरदार निभाना उन्हें पसंद नहीं है और वे फिल्म साइन करने के पहले ही शर्त रख देती है कि किसिंग या बोल्ह सीन वे नहीं करेंगी, भले ही इसकी वजह से उन्हें नुकसान क्यों न उठाना पड़े। अपनी इमेज के विपरीत प्राची ने हाल ही में ऐसा बोल्ड बयान दिया है और वो भी क्रिकेटर विराट कोहली के बारे में, कि सभी चकित हैं। 
क्या कहा है प्राची ने... अगले पेज पर 
 

प्राची भी अन्य लड़कियों की तरह विराट की दीवानी हैं। वे न केवल विराट को पसंद करती हैं बल्कि उनका कहना है कि वे विराट  साथ डेट भी करना चाहती हैं। अब प्राची को यह मौका मिलना तो मुश्किल है क्योंकि विराट तो अनुष्का को पसंद करते हैं और अनुष्का भी प्राची की तरह फिल्म अभिनेत्री हैं। 
'अज़हर' में क्या है प्राची का रोल... अगले पेज पर

13 मई को प्राची देसाई अभिनीत फिल्म 'अज़हर' रिलीज होने जा रही है। इसमें वे अज़हरूद्दीन की पहली पत्नी नौरीन के किरदार में हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें