प्राची देसाई की इमेज एक सीधी-सादी अभिनेत्री की है। फिल्मों में बोल्ड किरदार निभाना उन्हें पसंद नहीं है और वे फिल्म साइन करने के पहले ही शर्त रख देती है कि किसिंग या बोल्ह सीन वे नहीं करेंगी, भले ही इसकी वजह से उन्हें नुकसान क्यों न उठाना पड़े। अपनी इमेज के विपरीत प्राची ने हाल ही में ऐसा बोल्ड बयान दिया है और वो भी क्रिकेटर विराट कोहली के बारे में, कि सभी चकित हैं।