नोट के मुद्दे पर प्रकाश झा ने कहा, विचार को एक मौका मिलना चाहिए

फिल्म निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा का कहना है कि काले धन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 500 और 1000 रूपये के नोटों को अमान्य करने के फैसले से अभी भले ही परेशानी हो रही हो लेकिन इस विचार को एक मौका दिया जाना चाहिए। ‘जय गंगाजल’ के 64 वर्षीय निर्देशक ने बताया कि यह भ्रष्ट व्यवस्था को साफ करने का एक तरीका हो सकता है।
 
झा ने ट्वीट किया ‘‘नकदहीन व्यवस्था में जाना एक बड़ी और कष्ट पहुंचाने वाली प्रक्रिया है लेकिन यह व्यवस्था को बदलने का एक तरीका है। इस विचार को एक मौका मिलना चाहिए।’’ 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विमुद्रीकरण के कदम की तारीफ करने वालों में प्रकाश झा का नाम नया है। अमिताभ बच्चन, दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत, करण जौहर, अनुराग कश्यप, शाहरूख खान, आमिर खान, ऐश्वर्या राय बच्चन सहित कई अन्य कलाकारों ने मोदी के इस निर्णय की तारीफ की है।(भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें