दिवाली पर प्रेम रतन धन पायो को मिला खुला मैदान

दिवाली पर सलमान खान की 'प्रेम रतन धन पायो', सनी देओल की 'घायल वंस अगेन' और जेम्स बॉण्ड की 'स्पेक्टर' रिलीज होने की घोषणा हुई थी। सलमान खान के स्टारडम को देखते हुए भारत में जेम्स बॉण्ड की फिल्म को एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया गया।

ही रो की फिल्म समीक्षा पढ़ने के लिए क्लिक करें
 
बचे सलमान और सनी। अब सनी की फिल्म भी आगे बढ़ गई है। वीएफक्स के कारण फिल्म पूरी नहीं हो पाई है इसलिए सनी को न चाहते हुए भी फिल्म को आगे बढ़ाना पड़ा है। 
अब सलमान की फिल्म दिवाली पर सोलो रिलीज होगी। कोई प्रतिस्पर्धा नहीं। खुला मैदान सामने हैं। लिहाजा फिल्म के पास रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने का सुनहरा अवसर है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें