ब्यूटी क्वीन के खिताब से ले कर हिन्दी फिल्म जगत की स्टार और अंतरराष्ट्रीय गायिका बनने और अब हॉलीवुड की अभिनेत्री बनने तक का प्रियंका चोपड़ा का सफर सफलता की नई दास्तान कहता है, लेकिन यह बात उनके लिए बहुत ज्यादा मायने नहीं रखती है। उनका कहना है सारी शोहरत और शान एक दिन चली जाएगी।
अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) समारोह से इतर एक साक्षात्कार में अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि आप जो हैं वही रहें। मैं सफलता को स्थाई मान कर नहीं चलती और किसी को ऐसा करना भी नहीं चाहिए। पलक झपकते सफलता गायब हो जाएगी। मुझे यकीन है कि एक दिन यह मेरे पास से भी चली जाएगी, लेकिन मैं उन लोगों में हूं जिन्होंने सफलताएं हासिल की हैं, इसलिए आपको अलग-अलग चीजों में सक्षम बनना होगा।’’