बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने बॉयफ्रेंड निक जोनस से 18 अगस्त को सगाई कर ली हैं। निक के पैरेंट्स पहुंच चुके हैं। सगाई प्रियंका के घर पर हुई है। इसके बाद शाम को मुंबई के एक पांच सितारा होटल में पार्टी होगी जिसमें बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां नजर आएंगी।
सगाई को प्राइवेट अफेयर रखा गया है जिसमें उनके परिवार और नजदीकी दोस्ती शामिल हैं। यह एक ट्रेडिशनल एंगेजमेंट सेरेमनी है। प्रियंका के घर को फूलों से सजाया गया है। एक बड़ा सा एनपी लिखा हआ भी नजर आ रहा है। एन फॉर निक और पी फॉर प्रियंका
Whoa! And there they’re ! Officially engaged! We like the ‘NP’ branding for @nickjonas & @priyankachopra right behind this adorable picture! Congratulations to the engaged couple! pic.twitter.com/Tdn64wxyx1