हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने बताया कि अपने लंबे और हेवी वेल की वजह से उनके गर्दन में समस्या हो गई थी। दरअसल, प्रियंका ने साल 2018 में जोधपुर में बड़े धूमधाम से शादी रचाई थी जहां उन्होंने निक जोनास के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अलावा क्रिश्चियन तरीके से भी शादी की थी।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की लव स्टोरी काफी फिल्मी है। प्रियंका को पहली बार देखते ही हॉलीवुड के पॉप सिंगर निक अपना दिल हार बैठे थे। वहीं कुछ दिनों तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया फिर साल 2018 में जोधपुर में बड़े धूमधाम से शादी रचाई। शादी के बाद प्रियंका अपने पति निक के साथ न्यूयार्क में रहती हैं।