हाल ही में पुलकित सम्राट और यमी गौतम अभिनीत फिल्म 'जुनूनियत' प्रदर्शित हुई है। इस फिल्म के निर्माता ने रिलीज के पहले ही विभिन्न अधिकार बेच कर मुनाफा कमा लिया और फिल्म के प्रचार में कंजूसी बरती। इस वजह से थिएटर में यह फिल्म खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और इससे फिल्म के हीरो पुलकित सम्राट खासे नाराज हो गए।
सूत्रों का कहना है कि पुलकित का पारा चढ़ा हुआ था क्योंकि निर्माता से वे बेहद नाराज बताए जा रहे हैं। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान वे एक होटल में रूके। गुस्सा ठंडा नहीं हुआ। रूम का उन्होंने फर्नीचर तोड़ डाला और पचास हजार रुपये का नुकसान कर दिया। पुलकित ने होटल मैनेजर से कह दिया कि वे नुकसान की भरपाई निर्माता से वसूल कर ले।