बात तब की है जब शिमला में इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी। श्वेता भी वहीं मौजूद थीं और उन्हें महसूस हुआ कि यमी और पुलकित में कुछ चल रहा है। एक बार जिम में श्वेता और यमी का आमना-सामना हो गया। इसके बाद तू-तू-मैं-मैं शुरू हो गई। बहस बढ़ गई और हाथापाई की नौबत आ गई। श्वेता ने तमाचा मारने के लिए हाथ उठाया, लेकिन यमी पीछे हट गई।