राज़ी का एकमात्र सितारा आलिया भट्ट हैं। ये कटु सत्य है कि दर्शक हीरोइनों से ज्यादा हीरो से प्रभावित होते हैं लिहाजा हीरोइन ओरिएंटेड मूवी की बॉक्स ऑफिस पर कभी भी धमाकेदार शुरुआत नहीं होती। ये फिल्म बहुत ज्यादा माउथ पब्लिसिटी पर ही निर्भर होती है। इसीलिए कई बार नामी हीरोइनें भी फिल्म को बेहतरीन शुरुआत नहीं दिला सकती हैं।
राज़ी का बहुत ज्यादा प्रचार भी नहीं हुआ। ये भी आश्चर्य की बात है जबकि करण जौहर जैसे निर्माता फिल्म से जुड़े हुए हैं, बावजूद इसके 'राज़ी' ने सुबह के शो में जितने भी दर्शक जुटाए हैं वो तारीफ के काबिल है।
राज़ी फिल्म तमाम खर्चों को जोड़ कर 50 करोड़ रुपये में तैयार हुई है। जिसमें से सैटेलाइट राइट्स 10 करोड़ रुपये में, संगीत दो करोड़ रुपये में, डिजीटल राइट्स पांच करोड़ रुपये में और ओवरसीज़ राइट्स 3 करोड़ रुपये में बिकने की खबर है।