रेस 3 ने पहले दिन 29.17 करोड़ रुपये के कलेक्शन से शुरुआत की थी। दूसरे दिन ईद की छुट्टी का लाभ फिल्म को मिला और कलेक्शन छलांग लगाते हुए 38.14 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे। तीसरे दिन रविवार को भी फिल्म की रफ्तार कायम रही। उम्मीद थी कि कलेक्शन 40 करोड़ के ऊपर चले जाएंगे, लेकिन 39.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म ने किया। इस तरह से पहले वीकेंड पर फिल्म ने 106.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
गौरतलब है कि सलमान की पहले वीकेंड पर कलेक्शन करने के मामले में रेस दूसरे नंबर पर है। सबसे ज्यादा टाइगर जिंदा है ने 114.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। सुल्तान पहले वीकेंड पर 105.53 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई थी जबकि बजरंगी भाईजान ने 102.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसको देखते हुए अब तक रेस 3 पर नकरात्मक बातों का कोई असर नजर नहीं आया है। सोमवार से असर पड़ता है या नहीं यह देखना दिलचस्प रहेगा।