जब बॉबी शर्ट उतारते हैं तो उनके ऐब्स नजर आते हैं, लेकिन कहने वाले तो कह रहे हैं कि इतनी जल्दी ऐसी बॉडी बनाना संभव नहीं है। ये फेक है। वैसे भी बॉबी की नाभि के ऊपर वाली लाइन बजाय बीच के साइड में नजर आती है।
यही बात सलमान खान के लिए भी कही जा रही है। सलमान जब शर्ट पहने रहते हैं तो फिल्म में मोटे नजर आते हैं, लेकिन जब शर्ट उतारते हैं तो एक दम कसे हुए दिखाई देते हैं। आजकल किसी भी एक्टर को फिट दिखाना बेहद आसान है।