सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' इस शुक्रवार रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर और गाने भले ही खास पसंद नहीं किए गए हों, लेकिन सलमान के फैंस फिल्म को रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग दिलाएंगे इसमें कोई शक नहीं है। आखिर यह सलमान और ईद का कॉम्बिनेशन है, ट्यूबलाइट को छोड़ दिया जाए, तो यह हर बार सफल रहा है।
फिल्म के सैटेलाइट राइट्स कितने में बिके हैं, इसका खुलासा तो नहीं किया गया है, लेकिन यह बताया गया है कि 'दंगल' को सैटेलाइट राइट्स को जितनी कीमत मिली थी, उससे यह ज्यादा है। सूत्रों के अनुसार यह कीमत 80 से 85 करोड़ रुपये के बीच है। इस तरह से रेस 3 सर्वाधिक सैटेलाइट राइट्स के बदले सर्वाधिक कीमत पाने वाली हिंदी फिल्म हो गई है।
रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित 'रेस 3' में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीस, बॉबी देओल, डेज़ी शाह, अनिल कपूर और साकिब सलीम लीड रोल में हैं। यह रेस फ्रेंचाइज़ का तीसरा भाग है। पहले दो भाग अब्बास-मस्तान ने निर्देशित किए थे।