खबरे है कि इस फिल्म में इरफान खान के अपोजिट बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे को अप्रोच किया गया है। राधिका आप्टे इरफान खान की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। वहीं, राधिका मदान इरफान की टीनएज बेटी का रोल प्ले करेंगी। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की कहानी इरफान खान की बेटी के ईर्दगिर्द घूमेगी, जो अपनी हायर स्टडी के लिए विदेश जाना चाहती है। इस फिल्म की शूटिंग यूएस और लंदन में की जाएगी। फिल्म का नाम भी बदलाव किया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो फिल्म का नाम इंग्लिश मीडियम हो सकता है।