फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा 'फिल्म के निर्माता और निर्देशक माहिरा खान को बदलने के बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं। माहिरा ने आधी शूटिंग कर ली है। थोड़ी शूटिंग बाकी है। माहिरा भारत नहीं आ रही हैं इसलिए दुबई में उनकी शूटिंग की जाएगी, लेकिन हो सकता है कि माहिरा का पूरा हिस्सा ही फिल्म से हटा दिया जाए और उनकी जगह किसी अन्य भारतीय हीरोइन को लिया जाए। हीरोइन की भूमिका 'रईस' में बहुत लम्बी नहीं है इसलिए उनकी जगह किसी हीरोइन को लेकर फिर से शूटिंग की जा सकती है।'
यदि माहिरा को हटा दिया जाता है तो उनकी जगह कौन ले सकता है? यह पूछने पर सूत्र ने कहा 'कोई ऐसी हीरोइन को लिया जा सकता है जिसके पास डेट्स हो। दीपिका, प्रियंका जैसी हीरोइन तो बेहद व्यस्त हैं। कैटरीना के पास डेट्स खाली है। उन्हें भी लिया जा सकता है या फिर परिणीति चोपड़ा को भी अवसर मिल सकता है।'