रईस ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत की। फिल्म ने गणतंत्र दिवस पर 26.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह गणतंत्र दिवस पर किसी भी फिल्म का सर्वाधिक कलेक्शन है। इसके पहले सलमान खान की फिल्म 'जय हो' ने वर्ष 2014 में 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। खास बात यह है कि 'जय हो' के सामने कोई भी फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई थी जबकि 'रईस' के सामने 'काबिल' प्रदर्शित हुई है। इसके बावजूद 'रईस', 'जय हो' का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रही है। शाहरुख की फिल्म 'रईस' दो दिन में 46.72 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।