रईस और काबिल की सबसे बड़ी लड़ाई स्क्रीन्स को लेकर थी। सिनेमाघरों की संख्या सीमित है और दो बड़ी फिल्मों का बंटवारा इनके बीच होना था। 'रईस' का ट्रेलर जब जारी हुआ तो सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर वालों का रुझान 'रईस' की तरफ हुआ। उन्हें इस फिल्म में सिंगल स्क्रीन सिनेमा में देखने वाले दर्शकों के लायक मसाला नजर आया। रईस को 60 प्रतिशत सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर मिले, जबकि काबिल को 40 प्रतिशत। हालांकि सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों की तुलना में मल्टीप्लेक्सेस से कलेक्शन ज्यादा होते हैं।
मल्टीप्लेक्स वालों को दोनों ही फिल्मों में दम नजर आया। चूंकि रितिक की तुलना में शाहरुख खान ज्यादा बड़े सितारे हैं इसलिए मल्टीप्लेक्स वालों ने शाहरुख की फिल्म 'रईस' को 55 प्रतिशत शो और रितिक की फिल्म 'काबिल' को 45 प्रतिशत शो दिए हैं। पीवीआर मल्टीप्लेक्स वालों ने दोनों फिल्मों को 50-50 प्रतिशत स्क्रीन्स दिए हैं।