उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘आधिकारिक रिलीज से पहले कंटेंट के ऑनलाइन लीक होने को बर्दाश्त या प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए। यह कुछ सेकंड के उत्साह के लिए फिल्मकारों की कड़ी मेहनत, कोशिशों एवं भावनाओं को दरकिनार कर की गई एक निर्मम कार्रवाई है। शर्म आनी चाहिए, पायरेसी रोको, डिजिटल मीडिया का दुरूपयोग रोको।' (भाषा)