मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट के दौरान ‘दरबार’ का ट्रेलर रिलीज हुआ। इस फिल्म में रजनीकांत और नयनतारा के अलावा सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, योगी बाबू, जतिन सरना और दिलीप ताहिल जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म में सुनील शेट्टी निगेटिव रोल निभाते नजर आएंगे।
ट्रेलर की शुरुआत रजनीकांत की धमाकेदार एंट्री से होती है। रजनीकांत अकेले गुंडों की पिटाई करते दिखते हैं। गुंडों में उनका इतना खौफ है कि वे कह रहे हैं ‘ये पुलिस ऑफिसर नहीं, बल्कि खूनी है’। ट्रेलर के अंत में रजनीकांत कहते दिखते हैं ‘आई एम बैड कॉप’। देखें ट्रेलर-
बता दें कि फिल्म ‘दरबार’ हिन्दी, तमिल, तेलुगू और मलयालम सहित चार भाषाओं में 9 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। एआर मुरुगदास ने फिल्म की कहानी लिखी है और उन्होंने ही इसे डायरेक्ट किया है।