राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान के अगले प्रोजेक्ट में क्यों हो रही देरी, सामने आई ये बड़ी वजह
गुरुवार, 26 नवंबर 2020 (15:37 IST)
शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की अपकमिंग फिल्म काफी समय से सुर्खियों में हैं। इस फिल्म को इसी साल मई-जून से शुरू हो जाना था लेकिन कोरोना ने पूरा शेड्यूल बिगाड़ दिया और अभी तक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है। माना जा रहा था कि कोरोना के चलते शूटिंग रुकी हुई है। लेकिन ऐसा नहीं है।। इस फिल्म में देरी होने का कारण कोरोना नहीं बल्कि कुछ और है। फिल्म में देरी इसकी स्क्रिप्ट के कारण हो रही है। खबरों की मानें तो राजकुमार हिरानी इस फिल्म के सेकेंड हाफ से संतुष्ट नहीं है और उसी में बदलाव कर रहे हैं।
एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि 'इस फिल्म के लिए राजकुमार हिरानी और उनकी राइटिंग पार्टनर कनिका ढिल्लन स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। कई बार एडिट करने के बाद भी दोनों सेकेंड हाफ से संतुष्ट नहीं हैं। यही कारण है कि दोनों ने फिर से सेकेंड हाफ पर काम शुरू किया है।
सूत्र ने आगे बताया, “राजकुमार हिरानी स्क्रिप्ट फाइनल करने के लिए अपना टाइम लेते हैं। वे फिल्म की शूटिंग तभी शुरू करते हैं जब वे खुद स्क्रिप्ट से पूरी तरह संतुष्ट होते हैं। उनके लिए फिल्म का डायरेक्शन एक पैशन है, ना कि केवल पैसे कमाने का जरिया। उम्मीद है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट 2021 की गर्मियों तक तैयार हो जाएगी। इसके बाद ही वे प्री प्रोडक्शन के बाकी काम शुरू करेंगे।
बताते चलें कि शाहरुख खान ने यशराज फिल्म्स की अपकमिंग फिल्म पठान की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। वहीं, जॉन अब्राहम फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा चर्चा है कि शाहरुख खान साउथ डायरेक्टर एटली की एक्शन फिल्म में भी नजर आएंगे।