राजकुमार राव ने हाल ही में 'बहन होगी तेरी' के सेट पर भगवान शिव का रूप बनाकर सबको चौंका दिया। इस फिल्म में वह श्रुति हासन के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म के लिए उन्होंने अपने शरीर को नीले रंग से रंगवाया और भगवान शिव का जैसा श्रृंगार किया। खुश होकर राव कहते हैं, "मेरे किरदार का नाम गट्टू है। वह एक जागरण मंडली का हिस्सा है जिसकी मालिक श्रुति है। यह उसका पार्ट-टाइम काम है। यह किरदार बहुत ही खास है।"