निर्देशिक मिखिल मुसाले पहले भी कई फिल्में बना चुके हैं, उनमें से एक है 'रॉन्ग साइड राजू' जिसने गुजराती में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था। यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म होगी। फिल्म गुजरात की पृष्ठभुमि पर आधारित होगी। इसलिए इसकी शूटिंग अहमदाबाद और चीन में होगी। फिल्म को मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन बनाने वाली है।
फिल्म को लेकर अभी सिर्फ तैयारी शुरू हुई है। इसकी लीड एक्ट्रेस को भी तय नहीं किया गया है। फिल्म की शूटिंग सितंबर से शुरू होगी। राजकुमार राव फिलहाल फिल्म 'फन्ने खां' कर रहे हैं, जिसमें वे ऐश्वर्या राव बच्चन और अनिल कपूर के साथ नज़र आएंगे।