राजकुमार संतोषी से नाराज हैं सलमान

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान निर्देशक राजकुमार संतोषी से नाराज हो गए हैं। सलमान अगले सप्ताह से कबीर खान के साथ अगली फिल्म 'ट्यूबलाइट' की लद्दाख में शूटिंग करने जा रहे हैं, लेकिन इससे पहले चर्चा हो रही है कि सलमान निर्देशक राजकुमार संतोषी से नाराज हैं। 
 
पिछले दिनों सलमान ने संतोषी की फिल्म में काम करने की पुष्टि की थी और कहा था कि जल्द से जल्द पटकथा का प्रारूप तैयार किया जाए, जिसे राजकुमार अभी तक नहीं कर पाए हैं।
 
बताया जा रहा है कि यह एक प्रेम कहानी है, जिसमें सलमान ने संतोषी को कुछ सुधार करने को कहे थे, लेकिन अभी तक राजकुमार ऐसा नहीं कर पाए हैं। चर्चा है कि सलमान अब किसी दूसरे निर्देशक को अपनी इस फिल्म में मौका दे सकते हैं। कबीर खान की फिल्म 'ट्यूब लाइट' के बाद उन्हें इस फिल्म की शूटिंग शुरू करनी है। इस फिल्म को सलमान के जीजा और अभिनेता अतुल अग्निहोत्री निर्मित करने जा रहे हैं। अतुल, सलमान खान को लेकर 'बॉडीगार्ड' का निर्माण कर चुके हैं।(वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें