राजकुमार और पत्रलेखा चंडीगढ़ के 'द ओबेरॉय सुखविलास स्पा रिजॉर्ट में शादी करेंगे। ये बेहद ही एक लग्जरी होटल है। इसमें प्राइवेट पूल, डाइनिंग एरिया से लेकर स्पा तक मौजूद है। यहां आने वाले मेहमानों की रॉयल अंदाज में मेहमान नवाजी की जाती है।
इस होटल में प्रीमियर रूम यहां सबसे सस्ता है जिसकी कीमत 37,500 रुपए है। इसके अलावा होटल एक रॉयल फॉरेस्ट टेंट भी दिलवाता है जिसमें प्राइवेट पूल होता है और इसकी कीमत 75 हजार है। वहीं लग्जरी विला की कीमत प्राइवेट पूल के साथ कीमत 2 लाख रुपए है।